पर्वराज पर्युषण हर्षोल्लास के साथ मनाये गये क्षमावाणी के साथ हुआ समापन

इस न्यूज़ को शेयर करे

पर्वराज पर्युषण हर्षोल्लास के साथ मनाये गये क्षमावाणी के साथ हुआ समापन

गाडरवारा।दस दिनों तक चले पर्वराज पर्युषण यहाँ श्री तारण तरण दिगम्बर जैन चैत्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाये गये इस अवसर पर प्रतिदिन सुबह मन्दिर विधि सम्पन्न की गई रात में वीर श्री महिला मंडल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये।पर्वराज पर्युषण के अंतिम दिन पर्युषण के दौरान उपवास करने बालों का सम्मान श्रीफल भेंट कर किया गया जिनका सम्मान किया गया उनमें निकी जैन, मन जैन, शिशिर जैन, राहुल जैन, पुरुष वर्ग से शामिल रहे श्रीमती राशि जैन, श्रीमती रिया जैन, श्रीमती शुभि जैन, कुमारी सोम्या जैन, श्रीमती स्मृति जैन, श्रीमती माया जैन, श्रीमती सोनल जैन, कुमारी साझी जैन कुमारी आरना परी जैन, श्रीमती आशा जैन महिला वर्ग से शामिल रही।मन्दिर में सन्तों के आगमन के अवसर पर उनकी पूरी व्यवस्था संभालने के लिये शास्त्री पदम् जैन, प्रदीप जैन,श्रीमती साधना जैन, श्रीमती मणि जैन, मन्दिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालने के लिये मन्दिर के व्यवस्थापक सुरेन्द्र जैन राकेश जैन के साथ ही अष्टमी चौदस को मन्दिर विधि सम्पन्न कराने हेतु राजकुमार जैन, अखिलेश जैन,संजय सराफ, राहुल जैन, जतिन लकी जैन का भी श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन(मंगलकलश)तथा वीरश्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारती जैन ने अपना उदबोधन देते हुये सभी से क्षमा याचना की।ततपश्चात श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, एवं श्री सकल दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन ने सामूहिक क्षमावाणी सम्पन्न कराई कार्यक्रम का संचालन श्री तारण तरण दिगम्बर जैन समाज के सचिव राजीव जैन द्वारा किया गया।पर्वराज पर्युषण अगले दिन वीरश्री महिला मंडल द्वारा 6 घण्टे का संत शिरोमणि तारण तरण मण्डलाचार्य महाराज द्वारा रचित श्री तारण त्रिवेणी के पाठ का आयोजन किया गया।

 


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *