जबलपुर में तैयार विशेष डिजाइन से इंदौर मेट्रो के लिए एम.पी. ट्रांसको ने बनाई 13 किमी कम्पोज़िट लाइन

इस न्यूज़ को शेयर करे

 


जबलपुर में तैयार विशेष डिजाइन से इंदौर मेट्रो के लिए एम.पी. ट्रांसको ने बनाई 13 किमी कम्पोज़िट लाइन

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) मुख्यालय जबलपुर में तैयार की गई विशेष डिजाइन के आधार पर इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 13 किलोमीटर लंबी कम्पोज़िट ट्रांसमिशन लाइन का सफल निर्माण कर उसे ऊर्जीकृत कर दिया गया है। इस विशेष डिजाइन की मदद से घनी आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरने वाली इस लाइन का निर्माण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद समय पर पूरा किया जा सका।एम.पी. ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता  आर.के. अग्रवाल ने बताया कि जैतपुरा से एम.आर.-10 सबस्टेशन तक बनाई गई यह 132 के.वी. डबल सर्किट लाइन, जबलपुर मुख्यालय के विशेषज्ञों द्वारा तैयार डिजाइन पर आधारित है। इस डिजाइन में परंपरागत टावर की जगह कम जगह घेरने वाले नैरोबेस टावर, मोनोपोल टावर तथा 132 के.वी. अंडरग्राउंड केबल – तीनों तकनीकों का अभिनव समावेश किया गया। कुल 12.77 किमी लंबी इस लाइन में 38 नैरोबेस टावर, 14 मोनोपोल और 0.777 किमी भूमिगत केबल का उपयोग किया गया है। साथ ही जैतपुरा 220 के.वी. सबस्टेशन में 160 एम.वी.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, जिससे मेट्रो को सतत एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। मेट्रो इंदौर द्वारा निर्धारित राशि जमा कराने के बाद यह पूरा कार्य एम.पी. ट्रांसको के सुपरविजन में पूर्ण हुआ। जबलपुर मुख्यालय की इस विशेष डिजाइन ने न केवल समय और संसाधनों की बचत की, बल्कि चुनौतीपूर्ण रूट पर सुरक्षित और कुशल ट्रांसमिशन लाइन उपलब्ध कराई।  उक्त जानकारी शशिकांत ओझा
जन संपर्क अधिकारी  मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर ने दी है ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *