कल्याणपुर के स्कूल मे तेजस्वी योजना के चैक वितरित

गाडरवारा। गत दिवस ग्राम कल्याणपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तेजस्वी स्वावलंबी योजनांतर्गत पात्र प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए 2000-2000 रुपए के चेक वितरित किए गए। चेक प्राप्त होते ही खुशी के भाव छात्रों के चेहरों पर साफ दिखाई दिए। उन्होंने नए-नए आइडिया पालकों और ग्रामवासियों के समक्ष प्रस्तुत किए। जिला तेजस्वी प्रभारी अभिनय गर्ग ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। तेजस्वी गतिविधि प्रभारी जीवन लता इक्का एवं वरिष्ठ शिक्षक शिवदास चढ़ार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावा त्रैमासिक परीक्षा संपन्न होने पर पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मूल्यांकन के बाद छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं और परीक्षा परिणाम सभी पालकों के सामने प्रस्तुत किए गए। इस दौरान शाला प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि अब लैपटॉप राशि, स्कूटी राशि, छात्रवृत्ति और गणवेश राशि सभी छात्रों के खातों में ऑनलाइन स्थानांतरित की जाती है। बैठक मे सभी पालक उपस्थित रहे।
