हुसैन रफीक बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संगठन मंत्री

इस न्यूज़ को शेयर करे

हुसैन रफीक बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संगठन मंत्री, बधाई का दौर जारी 

गाडरवारा। नगर के युवा अधिवक्ता को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस जनों व उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां दी जा रही है । उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश अल्पसंख्या विभाग के प्रदेश सेल प्रभारी महेंद्र चौहान ने बताया कि जीतु पटवारी प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगड़ी के आदेश एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी निजामुउददीन कुरैशी प्रभारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक संजय शर्मा की अनुशंसा पर एडवोकेट हुसैन रफीक को म.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है । कांग्रेस कमेटी ने आशा व्यक्त की है कि कांग्रेस की रीति-नीति पर चलते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेगे। युवा नेता एडवोकेट हुसैन रफीक को संगठन के प्रति सक्रियता निष्पक्षता एवं पार्टी हित में लगातार कार्य किए जाने के उपरांत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने यह जिम्मेदारी दी है । हुसैन रफीक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट एच व्ही रफीक के छोटे पुत्र हैं। क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुसैन की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेसी जनों का आभार व्यक्त किया है।

 


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *