साहू समाज एवं साहू युवा संगठन गाडरवारा सदस्यों ने प्रधानमंत्री जी के 75 वे जन्म दिन पर किया पौधा रोपण
गाडरवारा। साहू समाज के गौरव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर साहू समाज गाडरवारा एवं साहू युवा संगठन के सदस्यों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं युवा संगठन सदस्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर फ़लदार पौधों का रोपण किया गया। रक्षा सूत्र बांधते हुए,कुमकुम तिलक कर पुष्प चढ़ाए गए। विधानसभा प्रतिनिधि नीलेश साहू द्वारा बताया गया कि आज हम सब सामाजिक सदस्यों ने मिलकर हमारे समाज के गौरव एवं देश के प्रधानमंत्री जी का 75 वा जन्मदिन बड़े उत्साह,हर्ष के साथ मनाया।और अनेको कार्यक्रम हमारी विधानसभा में सभी के द्वारा आज प्रधानमंत्री जी की जन्मोत्सव में किये जा रहे हैं। हमें प्रधानमंत्री जी से यह सीख मिलती है कि उनकी जो दिनचर्या एवं कार्य करने की शैली है और जिस नम्रता से वह काम करते हैं। यह शैली अपने जीवन में उतारकर उन्हें अपना मार्गदर्शक बनाना चाहिए। उनका मित्रता का भी एक अलग ही अंदाज अपने पड़ोसी मुल्कों से है।यह भी सीख हमें उनसे मिलती। इन सभी कार्यक्रमों में समाज के वरिष्ठ सदस्य विनोद साहू, सतीश साहू,रामेश्वर साहू,शिवदयाल साहू,जानकी साहू,यशवंत साहू,ओम प्रकाश साहू,रूपश्री साहू,मनोहर साहू,ब्रजेश साहू,संजय साहू,सौरभ साहू पवन साहू,रोशन साहू,ललित साहू सुदीप साहू,आशीष साहू,नीलेश साहू,बसंत साहू सहित समाज के अनेकों लोगों ने प्रधानमंत्री जी के जन्म उत्सव पर पौधारोपण किया।