Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_2a8d03a37b54b54637457d5400588a06.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_2a8d03a37b54b54637457d5400588a06.txt on line 12
अग्रसेन जयंती पर मंदिर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम , 22 सितंबर को निकलेगी नगर में शोभायात्रा – YES NEWS
Site icon YES NEWS

अग्रसेन जयंती पर मंदिर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम , 22 सितंबर को निकलेगी नगर में शोभायात्रा

अग्रसेन जयंती पर मंदिर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

22 सितंबर को निकलेगी नगर में शोभायात्रा

गाडरवारा । अग्रवाल समाज द्वारा श्री श्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन जी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है । अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज , महिला मंडल, अग्रवाल युवा परिषद ने तीन दिवसीय कार्यक्रम श्री देव बांके बिहारी मंदिर में किये जा रहे है लकी गेम कलेक्ट बैलून प्रतियोगिता आयु 4 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान नैतिक एवं द्वितीय स्थान पर आरव रहे । ढूढ़ते रह जाओगे प्रतियोगिता आयु 9 से 14 वर्ष के बच्चों के रखी गई थी जिसमें प्रथम स्थान पर अनिका गुप्ता द्वितीय स्थान पर नितेश अग्रवाल रहे । गिलास के अंदर आपके नंबर आयु -15 से ऊपर अविवाहित युवक एवं युवती के लिए रखी गई थी जिसमे प्रथम श्वेता अग्रवाल द्वितीय स्थान पर श्री कुंज रहे । बिंदी गेम 50 वर्ष तक महिलाओ के लिए आयोजित किया गया था जिसमे प्रथम अर्चना अग्रवाल द्वितीय पर रचना अग्रवाल एवं तृतीय पर श्रद्धा रही । मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी 50 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं के लिए यह प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रथम स्थान पर किरण चाची, द्वितीय रजनी खजांची व तीसरे स्थान पर ममता भाभी रही । मंदिर परिसर में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान अग्रवाल समाज में काफी उत्साह देखने को मिला ।। आज 22 सितम्बर सोमवार श्री श्री महाराजाधिराज 1008 अग्रसेन जी महाराज पूजन, अर्चना एवं प्रसादी वितरण प्रातः 9 बजे से श्रीदेव लक्ष्मीनारायण मंदिर, (लाड़ोमोदन) किया जाएगा । दोपहर 4 बजे से श्रीदेव लक्ष्मीनारायण जी मंदिर (लाड़ोमोदन मंदिर) चांवड़ी से शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर श्रीदेव बाँके बिहारी मंदिर राधावल्लभ वार्ड पहुचेगी वहा समापन किया जाएगा । शाम 6 बजे महाआरती, पुरुस्कार वितरण व प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के 10वीं एवं 12 वी के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान व प्रसाद वितरण श्रीदेव बाँके बिहारी जी मंदिर में किया जायेगा। आयोजक मंडल ने सामाजिक बंधुओ से शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने की अपील की है । सुखदेव भवन में 24 सितंबर को शाम 7 बजे से अग्रवाल महिला मंडल द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है ।

Exit mobile version