Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_89320fc645646b40ca4c73553b00d25d.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_89320fc645646b40ca4c73553b00d25d.txt on line 12
YES NEWS
Site icon YES NEWS

*लाखों का माल लेकर भागे चोरों ने चलाई गोलियां, स्लीमनाबाद के तेवरी में ज्वेलर्स शॉप की वारदात, अज्ञात बदमाशों ने चोरी के बाद ग्रामीणों पर किया हवाई फायर*

पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी

कटनी।‌‌(यस न्यूज अखबार) दिवाली के पूर्व बदमाशों ने स्लीमनाबाद के तेवरी में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया, इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद जब माल लेकर चोर भाग रहे थे उस दौरान उन्होंने पीछा करने वाले ग्रामीणों के ऊपर हवाई फायर भी कर दिया। बताया जाता है की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरी और हवाई फायर की इस घटना से समूचे क्षेत्र में खलबली निर्मित है। घटना की जानकारी लगने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल की जांच करके के साथ ही कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी ग्राम में गत रात्री लगभग 2 बजे भाव्या ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की घटना के दौरान जब किसी युवक ने शोर मचाया तो माल लेकर भाग रहे चोरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर 112 वाहन खड़ी थी, लेकिन लोगों के कहने के बावजूद 112 कर्मियों ने चोरों का पीछा करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर करीब 8 किलो चांदी, डेढ़ तोला सोना और 20 हजार नगद लेकर फरार हो गए। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे है। इस घटना ने दिवाली के पूर्व ही व्यापारियों के मन में भय उत्पन्न कर दिया है।

Exit mobile version