Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_4397bfcbb956e0c5479e91d8b857621f.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_4397bfcbb956e0c5479e91d8b857621f.txt on line 12
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम 01 नवम्बर को – YES NEWS
Site icon YES NEWS

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम 01 नवम्बर को

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम 01 नवम्बर को

कार्यक्रम हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों की लगाई ड्यूटी 

🔳राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 01 से 03 नवम्बर 2025 तक संपूर्ण प्रदेश में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा। उक्त के अनुक्रम में 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडिटोरियम हॉल में होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी को नोडल अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनातगी, कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर समीपस्थ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर टेन्ट, साऊन्ड सिस्टम, माईक, स्टेज निर्माण, कार्यक्रम स्थल पर लाईव प्रसारण हेतु एलईडी टीवी, इंटरनेट कनेक्शन, मंच संचालन, कार्यक्रम स्थल पर समस्त कार्यालयीन स्टॉफ एवं स्वहायता समूह की उपस्थिति व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
#anuppur
#जिला_प्रशासन_अनूपपुर
#JansamparkMP

Exit mobile version