तहसील में ब्यौहारी SDM महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग

इस न्यूज़ को शेयर करे

आज तहसीली में ब्यौहारी SDM महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख मांग



1   ब्यौहारी में अतिवृष्टि से धान कि फसल नुकसान होने से किसानों में बढ़ रही निराशा को दूर करने के लिए सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए।

2   ब्यौहारी से बांसुकली सड़क में गड्ढों कि सुधार

3   ब्यौहारी से सीधी जिला जाने वाली सड़क सुधार

4   ब्यौहारी से बुढवा जनकपुर जाने वाली सड़क में हुए      गड्ढों के सुधार ।

5   ब्यौहारी से बांसुकली सड़क में झरौसी रेलवे फाटक में ओवर ब्रिज बनाया जाए आम जन कि सुरक्षा के लिए।

       ज्ञापन देते समय अखिलेश सिंह जी , हरिशंकर कोरी जी ,प्रियदर्शी तिवारी जी , राजीव तिवारी जी , विनोद पटेल जी, रामराज मिश्रा जी , अभिषेक तिवारी जी  सहित सभी सम्मानित जन किसान भाइ शामिल हुए।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *