Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /home/vindhyac/yesnews.co.in/wp-blog-header.php on line 21

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /home/vindhyac/yesnews.co.in/wp-blog-header.php on line 21
बाबा महाकाल मिनरल्स के कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन – YES NEWS
Site icon YES NEWS

बाबा महाकाल मिनरल्स के कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन

IMG 20260131 WA0025.jpg

यस न्यूज से ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया– अधिकृत रेत ठेकेदार महाकाल मिनरल्स के कर्मचारियों ने शनिवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान कंपनी के कई कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

रक्तदान शिविर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।कर्मचारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

इस पहल की स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी सराहना की।इस अवसर पर बाबा महाकाल मिनरल्स के कन्सल्टेंट अभिषेक निगम ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।महाकाल मिनरल्स हमेशा सामाजिक सरोकारों के साथ खड़ा रहा है।

आज हम सभी कर्मचारियों ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहेंगे।कर्मचारियों की इस सकारात्मक पहल से यह संदेश गया कि उद्योग और व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा भी उतनी ही जरूरी है।

Exit mobile version