नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम छोहरी तालाब मे की गई साफ सफाई

0Shares

अनूपपुरयस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार परासी रोड स्थित वर्षों से धरोहर डोबरी तालाब की साफ सफाई जन सहयोग से ग्राम पंचायत छोहरी में श्रम दान करके तालाब की साफ सफाई का कार्य किया गया और कहां गया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को वर्षों से धरोहर नदी,तालाब संरक्षित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छोहरी के सरपंच केदार सिंह पंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक ,मोबलाइजर , स्व सहायता समूह की दीदियां गांव के नागरिक जन समुदाय के साथ साथ ग्राम पंचायत धुरवासिन,तितरीपोड़ी परासी के जनप्रतिनिधि ,सचिव, रोजगार सहायक एवम आम जन का सहयोग रहा इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत छोहरी के ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

One thought on “नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम छोहरी तालाब मे की गई साफ सफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *