अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
नमामि गंगे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार परासी रोड स्थित वर्षों से धरोहर डोबरी तालाब की साफ सफाई जन सहयोग से ग्राम पंचायत छोहरी में श्रम दान करके तालाब की साफ सफाई का कार्य किया गया और कहां गया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को वर्षों से धरोहर नदी,तालाब संरक्षित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छोहरी के सरपंच केदार सिंह पंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक ,मोबलाइजर , स्व सहायता समूह की दीदियां गांव के नागरिक जन समुदाय के साथ साथ ग्राम पंचायत धुरवासिन,तितरीपोड़ी परासी के जनप्रतिनिधि ,सचिव, रोजगार सहायक एवम आम जन का सहयोग रहा इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत छोहरी के ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
I was examining some of your blog posts on this website and I believe this site is rattling informative!
Keep posting.Raise your business