*मऊगंज पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार जैन ने देर रात किया औचक निरीक्षण*
मऊगंज। प्रदेश व्यापी नाईट कॉम्बिंग गश्त के तहत मऊगंज जिला पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही का परिचय दिया। जहां पर देर रात से सुबह होने तक पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र जैन ने जिले में भ्रमण करते हुए मऊगंज सहित कई थानों के औचक निरीक्षण किया और काम्बिंग गश्त की जानकारी लिया ।
पुलिस अधीक्षक श्री जैन के निर्देशन में जिले भर में गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक रात्रि चैकिंग,फरार आरोपियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्यवाही की गई। इस दौरान अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय,एवं एसडीओपी अंकिता सुल्या मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस प्रभारी सहित कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े ने कम्बिंग गस्त के तहत दो हजार के इनामी वारंटी धीरेन्द्र उर्फ बाबा गुप्ता निवासी चौहना थाना शाहपुर अपराध क्र. 224/18 धारा 341,147,294,323,324,325,326,506,427,आईपीसी मे लम्बे अर्से से फरार चल रहा था। एवं अन्य एक दर्जन से ज्यादा स्थाई वारन्टी व फरारी इनामी वारंटीओ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
देखा गया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है।पुलिस प्रशासन ने भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रखने का संकल्प लिया है।
