गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहडोल 21 जुलाई 2024

यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

वीतराग, परिव्राजक, परमहंस ब्रह्मलीन सन्यासी स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद से प्रिय शिष्य आध्यात्मिक गुरु श्रीकांत गीता अनुरागी के द्वारा दिनांक 20.7.2024 को गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, मनाए जाने के संबंध में सभी आध्यात्मिक प्रेमियों, श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक चिंतन का आयोजन किया गया।

दिनाँक –21/7/2024 दिन रविवार को प्रातः 09 बजे सुबह सद्गुरूदैव पूजन, प्रातः 10 बजे गीता अनुरागी श्री कांत शुक्ला जी का आध्यात्मिक उद्बोधन और भजन किया गया और प्रातः 11 बजे गुरु प्रसाद कराया गया। यह कार्यक्रम शिवालय सत्संग भवन पिपरतरा में किया गया।

आध्यात्मिक गुरु श्रीकांत गीता अनुरागी अपरान्ह 2:00 बजे से मानव कल्याण आश्रम,गीता धाम कट कोना में धार्मिक सत्संग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती जी के प्रिय शिष्यों का आगमन पर सभी से मिलते हुये, सभी शिष्यों को गुरु प्रसाद दिलाया गया, इस अवसर पर दूर दूर से शिष्यों का आगमन हुआ सभी ने पूज्य गुरु जी ब्रम्हलीन सन्यासी स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती जी का चरण वंदन किये और गुरु प्रसाद ग्रहण किये।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *