Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_78805457cf0320090f8f2c73049d3a80.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_78805457cf0320090f8f2c73049d3a80.txt on line 12
नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म आरोपी सोहेल गिरफ्तार – YES NEWS
Site icon YES NEWS

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म आरोपी सोहेल गिरफ्तार

13 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म आरोपी सोहेल गिरफ्तार

जिला/डिंडौंरी

यस न्यूज़ संवाददाता संजू सिंह आर्मो के रिपोर्ट
शहपुरा थाना शहपुरा की एक वार्ड में नाना नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ एक अन्य समुदाय के बालक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया वही मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है *यह पूरा मामला*

मिली जानकारी के अनुसार थाना शहपुरा अंतर्गत उपरोक्त नाबालिक 13 वर्षीय बालिका शहपुरा स्थित नाना नानी के घर में रहती थी उसी मोहल्ले में सोहेल खान उम्र 18 वर्ष का लड़का अपनी बुआ के घर में रहता है और शहपुरा की एक दुकान में काम करता है एक ही मोहल्ले में रहने के दरमियान दोनों की पहचान हो गई और इसी बात का फायदा उठा सोहेल खान ने 25 अगस्त को नाबालिक 13 वर्षीय बालिका को अपने घर बहला फुसला कर ले गई और उसके साथ दुराचार किया वहीं जब लड़की का घर पर पता नहीं चला तो उसके नाना ने काफी ढूंढा परंतु वह नहीं मिली और 27 अगस्त को पीड़िता के नाना ने पता सजी करते हुए सोहेल के घर पहुंचे और वहां पीड़िता को देखा और नातिन को लेकर घर आए इस दौरान पीड़िता ने दुख के साथ हुए दुराचार की घटना को अपने नाना को बतलाया इसके बाद नाना ने पीड़िता को थाना शहपुरा ले जाकर घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी सोहेल खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 604,137(२),64,64,(२)एम 65(१),127(२),BNS,3,4,5,6पास्को एक्ट 3(२)व्ही, 3(१) डब्लू (२) एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया है

Exit mobile version