Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_620a65e3aa194ac4743342eed6630273.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_620a65e3aa194ac4743342eed6630273.txt on line 12
महाविद्यालय में विभिन्न समस्या को लेकर अभाविप नें प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन – YES NEWS
Site icon YES NEWS

महाविद्यालय में विभिन्न समस्या को लेकर अभाविप नें प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

महाविद्यालय में विभिन्न समस्या को लेकर अभाविप नें प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन l

रिपोर्टर अभिलाषा पटेल

ज्ञापन में सभी मांगो को गंभीरता से लेकर , हल करने की गई मांग

मंडला जिले के महाविद्यालय अंजनिया में अनेको समस्या होने के कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया है l इस दौरान उन्होंने ज्ञापन में बाताया है कि महाविद्यालय के शौचालय की नियमित सफाई न होंनें के चलते गंदगी बनी रहती है जिसे रोजाना सफाई करें ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो, और छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से सेल्फ डिफेंस की कक्षाए चालू की जाए, वहीं महाविद्यालय में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसमें गंभीरता ली जाएं l ज्ञापन के अंतिम चरण की बिंदु में उन्होंने कहा कि नवीन विद्यालय का जो निर्माण हो रहा है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराए l

ये रहे उपस्थित!
नगर मंत्री अंकित वरकडे, नगर सा मंत्री सुधांशु,दीपेश यादव, प्राचार्य नवीन हरदहा के अलावा परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे है l

Exit mobile version