Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_0858d105200512616f0c41ed34351ea3.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_0858d105200512616f0c41ed34351ea3.txt on line 12
आगामी त्योहारों को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई – YES NEWS
Site icon YES NEWS

आगामी त्योहारों को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

आगामी त्योहारों को लेकर मड़वास चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

संजीव गुप्ता की रीपोर्ट

मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव एवं शनिवार 7 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार को लेकर शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए गणमान्य नागरिकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक आहूत की गई। मड़वास चौकी में समिति की बैठक में नायब तहसीलदार मड़वास धनकुमार टोप्पो, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार परिहार, सहायक उपनिरीक्षक संतोष साकेत, राजेंद्र सिंह राजपूत कनिष्ठ अभियंता (जेई) मड़वास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। कहा गया कि त्यौहार में पूर्ण शांति रहे, लाउडस्पीकर का प्रयोग नियमानुसार हो, पंडाल सड़क पर न हो, पंडाल में धूम्रपान न हो, रात्रि में पंडाल में दो वालंटियर रखें, रजिस्टर रखें, समिति के सदस्यों का नाम उनके मोबाइल पर अंकित हो, रात्रि में जलते कलश को कपड़ों व ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें, कटे हुए बिजली के तारों का प्रयोग न करें, लोहे के खंभों को दूर रखें, समय पर विसर्जन करें, विसर्जन के समय छोटे बच्चों को नदी घाट पर न ले जाएं। उक्त जानकारी देते

हुए मड़वास चौकी प्रभारी ने बताया कि 17 को गणेश विसर्जन किया जाएगा तथा 16 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार है जिसमें सभी त्यौहार भाईचारे के साथ मनाएं। साथ ही साइबर क्राइम व ठगी से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। नायब तहसीलदार व जेई द्वारा सुझाव भी दिए गए। गणमान्य लोगों ने भी अपने सुझाव दिए। उपस्थित लोगों में पूर्व जनपद अध्यक्ष मझौली मो. साबिर, अंशुमान तिवारी, प्रदीप मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा, चंद्रमणि पांडे, सुजय सिंह सरपंच मझिगावां, आशीष सिंह (सिंकू), शिवानंद मिश्रा, संजीव तिवारी (संजू), मो. मुस्ताक, मो. मुमताज (बबलू),कन्हैया गुप्ता नदहा,संदीप यादव,उपसरपंच मदवास रामा यादव,सलमान खान,अहमद खान,शिवम गुप्ता,ध्रुव गुप्ता,अभय गुप्ता,सूरज साहू,विकास गुप्ता,अनुज सोनी,रहमान खान,रफीक खान,मानस गुप्ता,सुमित गुप्ता,मिंकू विश्वकर्मा,श्याम गुप्ता,कैलाश गुप्ता,सतीश जयसवाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे

Exit mobile version