Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_1888b85c7d399f2f2d23f602ade6a9c6.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_1888b85c7d399f2f2d23f602ade6a9c6.txt on line 12
दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से किया बलात्कार – YES NEWS
Site icon YES NEWS

दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से किया बलात्कार

नैनपुर मंडला मंडला से संतोष पटेल

दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती से किया बलात्कार– नैनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वी ओ– नैनपुर (मंडला) से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पर नैनपुर पुलिस ने एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी के अनुसार 3 सितंबर के दोपहर 3 बजे स्थानीय युवक ने ग्राम सालीवाडा की रहने वाली नवयुवती के साथ जब वह अकेली थी घर में घुसकर बलात्कार किया। शाम को जब उसके माता-पिता भाई घर पहुंचे तो उसने अपनी आपबीती बताई। तत्काल परिजनों के साथ थाने में पीड़िता ने नैनपुर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई। जांच पर आरोपी युवक को पीड़ित युवती ने पहचान लिया। पुलिस के अनुसार पहले तो आरोपी ने घटना से इंकार किया। घटना डिठोरी की है और गंभीर प्रकृति की थी तो साइबर सेल की मदद ली गई । जिस के बाद नैनपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी युवक, युवती के भाई का दोस्त बताया गया है। जिसे पता था की युवती घर में उस वक्त अकेली है। पूरे घटना क्रम मे आरोपी अज्ञात था। घटना क्रम गंभीर प्रक्ति का था तो नैनपुर एस डीओपी नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने गंभीरता से लिया और जांच के बाद आरोपी को धर दबोचा ।
बाइट–बलदेव सिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर मंडला

Exit mobile version