डिण्डौरी।(रिपोर्ट प्रभुदयाल झारिया)

मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शहपुरा के सीएम राइज स्कूल में शनिवार को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठवीं और नवमीं कक्षा के 63 छात्र-छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं। इस योजना का उद्देश्य दूरदराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों के स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत देना है।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका आर्मो ने छात्रों को साइकिलें देते हुए कहा कि वह खुद इस स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं और छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल ने सरकार की इस योजना को छात्रों की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कदम हर वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए इस योजना के महत्व पर जोर दिया।

इसके साथ ही, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इन छात्रों का चयन जम्मू-कश्मीर में होने वाले ‘स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन’ के लिए किया गया है, जिससे विद्यालय का गौरव बढ़ा है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल, भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, विद्यालय प्राचार्य यशवंत साहू सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन जन शिक्षक अश्वनी साहू ने किया।