पूर्व राज्यसभा सांसद ने प्रखर को किया सम्मानित
गाडरवारा । विगत दिवस पूर्व राज्यसभा कैलाश सोनी ने अपने निवास पर भाजपा नेता डॉ. प्रखर राय को सम्मानित किया, श्री सोनी ने प्रखर का मुंह मीठा कराकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं शुभकामनाएं दीं । इस दौरान पूर्व सासंद श्री सोनी ने कहा कि डॉ. प्रखर राय भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं उन्होंने अपनी साफ स्वच्छ राजनीति, समाजसेवा से एक अलग मिसाल कायम की है जिसका ही परिणाम है कि उन्हें इतनी कम उम्र में डॉक्ट्रेट की उपाधि सहित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं विश्व मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रीय सदस्य नियुक्त होने से प्रखर ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है, मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं ।इस अवसर पर श्री सोनी व प्रखर द्वारा पौधारोपण कर साफ स्वच्छ स्वस्थ राजनीति करने का संदेश दिया गया ।