जनसुनवाई में कलेक्टर ने 56 आवेदन पत्रों में की सुनवाई - YES NEWS

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 56 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

0Shares

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 56 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

अनूपपुर – दिगम्बर शर्मा

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 56 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम सीतापुर निवासी राजेश यादव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत चुकान निवासी दिलराज सिंह कंवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम बलबहरा की खुशबू राठौर ने संबल कार्ड के तहत प्रसूति सहायता राशि का लाभ दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम करौंदी निवासी ममता बाई ने लाडली बहना योजना की राशि प्राप्त न होने के संबंध में, तहसील जैतहरी के ग्राम पड़रिया निवासी बृजलाल सिंह गोंड़ ने पट्टे की भूमि के रिकार्ड में सुधार किए जाने के संबंध में, तहसील अनूपपुर के ग्राम दुलहरा निवासी रामसेवक पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि दिलाए जाने, जैतहरी की शैलबाला गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *