आदर्श महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया – 23 अक्टूबर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर युवा उत्सव कार्यक्रम 2024-25 के अंतर्गत आदर्श महाविद्यालय उमरिया में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 और 23 अक्तूबर को रंगोली प्रतियोगिता जिसमें 05 प्रतिभागी, चित्रकला प्रतियोगिता 06 प्रतिभागी, कले मॉडलिंग प्रतियोगिता में 4 प्रतिभागी शामिल हुए, सभी विधा का आयोजन संयोजक कंचन प्रजापति के कुशल निर्देशन में किया गया।
बात करे दूसरे दिवस की तो 23 अक्तूबर को गायन, नृत्य , नाटक जैसी विधा का आयोजन किया गया गायन प्रतियोगिता में कुल 05 प्रतिभागी, जबकि नृत्य कला में कुल 15 प्रतिभागी एकल समूह कार्यक्रम का प्रदर्शन किया,छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, युवा उत्सव 2024-25 की संयोजक कंचन प्रजापति प्रभारी डॉ नवीन उपाध्याय और विजय डावर रहे।
सभी कार्यक्रम प्रभारी डॉ फरहा नाज़, डॉ रूपा चतुर्वेदी, तबसूम बनो , डॉ विष्णु कांत तिवारी, हरीश शुक्ला, मनीष मिश्रा, डॉ वीरेन्द्र विश्वकर्मा, ने पूरे समय छात्रों का मार्गदर्शन कर उत्साह वर्धन किया. इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ नियाज अंसारी, प्राध्यापक डॉ अभय पांडे, डॉ परमेश्वर मरावी, सहायक प्राध्यापक शिव हल्कर , डॉ अरुनरेंद्र सिंह, डॉ नीता वेन, डॉ भावना डॉ प्रणेता त्रिपाठी , डॉ राजीव तिवारी उपस्थिति रहे।
संस्था के विज्ञान, कला संकाय वाणिज्य संकाय के सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग और उत्साहित होकर कार्यक्रमों में भाग लिया, इस प्रकार दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया।