ग्रेवल रोड निर्माण के ऊपर ठेकेदार के द्वारा भी  कराया जा रहा निर्माण कार्य  

इस न्यूज़ को शेयर करे

ग्राम पंचायत कुम्हारी के द्वारा ग्रेवल रोड निर्माण के ऊपर ठेकेदार के द्वारा भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।

शहडोल 22 अक्टूबर 2024

यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

ग्राम पंचायत कुम्हारी जनपद पंचायत बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश में पंचायत के द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य 2023 से शुरू कराया गया था वह कार्य अभी कुछ दिनों पहले तक चला है जिसका सीसी करने के लिए दस्तावेज सचिव के द्वारा अधिकारियों को सौंप दी गई है इस रोड में दूसरा ठेकेदार के द्वारा निर्माण रोड के ऊपर रोड बनाए जा रहे हैं ,रोड एक एजेंसी दो ऐसे कैसे हो सकता है अभी तत्काल में पंचायत के द्वारा रोड निर्माण कार्य में अनुमानित लागत 23 लाख 68000 हजार रुपए से रोड का निर्माण कार्य किया गया है,यह राशि तो बेकार हो गई। ग्राम पंचायत कुम्हारी के सरपंच श्रीमती चम्पी बाई के पति रामशरण सिंह से रोड के विषय में पूछा गया तो उसने सचिव से जानकारी लेने को कहा गया। ग्राम पंचायत कुम्हारी के सचिव अवधेश शर्मा के द्वारा रोड निर्माण के विषय में बताया गया, ग्राम पंचायत कुम्हारी के द्वारा ग्रेवल रोड बरतर पहुँच मार्ग से अमृतसरोवर तक निर्मित हुई थी। 2023 में कार्य का ए एस टी एस हुआ कार्य प्रारंभ किया गया , इसकी अनुमानित लागत 23 लाख 68000 स्वीकृत हुई थी, कार्य पूर्ण हो चुका है पूर्णता की ओर है, लगभग मूल्यांकन भी हो चुका है, बीच-बीच में अधिकारियों का आना-जाना देख-रेख इंजीनियर एसडीओ के द्वारा किया जाता रहा सामग्री और मजदूरी का भुगतान भी हुआ है, सी सी भी भर दिए हैं मूल्यांकन भी हो चुका है, सी सी अभी प्रोसेस में है, हो गया होगा या होने होने की कगार में है कहा गया। एक और ठेकेदार के द्वारा इस रोड पर कार्य प्रारंभ किया गया है इसके बारे में क्या जानकारी है , सचिव ने बताया हमको कोई जानकारी नहीं दी गई है ना कोई अनुमति पंचायत से लिया गया है ,मशीन आदि लगी है गांव वालों के द्वारा बताया गया की पी एम जन मन योजना के द्वारा कार्य कराया जा रहा है, इसके संबंध में कोई कार्यवाही पंचायत के द्वारा किया गया या नहीं , सचिव ने बताया मशीन आदि कार्य पर लगा है , मना करने पर पी एम जन मन का हवाला देते हैं, कोई जबावदार ब्यक्ति नहीं रहते, इसकी जानकारी देने के लिए सी ई ओ साहब को पंचायत के द्वारा चिट्ठी लिखी गई है, इसकी सूचना आज दी जाएगी सचिव ने कहा। यह जानकारी ग्राम पंचायत भवन कुम्हारी में दोपहर को दो बजे ली गई।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *