एन. डी. पी. एस. एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
संभागीय ब्यूरो विनय द्विवेदी
शहडोल – पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में अवैध नशे के तस्करों, व्यापारियों के विरूद्ध शहडोल
पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है। थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ओमप्रकाश प्रजापति अवैध नशीली सिरप राकेश जैसवाल से खरीदकर बेचने हेतु मोटर सायकिल से पपौंध से कुंआ जाने वाला है। सूचना पर पुलिस द्वारा चांदबहार पहुंचकर नाकाबंदी की गई। जहां मोटर सायकिल से एक व्यक्ति आते दिखा। जिसे रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ओमप्रकाश प्रजापति उर्फ ओपी पिता देवीदीन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी कुंआ बताया। तलाशी लेने पर झोले में से 15 नग नशीली कफ सिरफ कीमती 3,000 रूपये का पाया गया। उक्त नशीली कफ सिरफ के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज न होना बताया एवं पूछताछ में उसने बताया कि उक्त नशीली सिरफ राकेश जैसवाल निवासी पपौंध से बेचने हेतु खरीदा है। जिससे उक्त नशीली कफ सिरफ को जप्त
कर दोनों आरोपियों के विरूद्व NDPS ACT एवं म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पपौंध के नेतृत्व में उनि0 विजेन्द्र मिश्रा, सउनि0 राकेश पाण्डेय, प्रआर० गिरधारी सिंह, कुंदन सिंह, आर0 हनुमान सिंह एवं केशर सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।