Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_417c89dd69860cb882f6693df300e79a.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_417c89dd69860cb882f6693df300e79a.txt on line 12
भदोही:मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अपमानित करने का आरोपी (ससुर) गिरफ्तार – YES NEWS
Site icon YES NEWS

भदोही:मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अपमानित करने का आरोपी (ससुर) गिरफ्तार

*जनपद भदोही*

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
दिनांक-27.11.2024
*◆थाना औराई पुलिस टीम को मिली कामयाबी*
*◆ मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने अपनी दो बच्चियों की हत्या कर खुद कर ली थी आत्महत्या*

दिनांक-25.11.2024 को प्रातः थाना औराई पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेजवा पाही उगापुर निवासी ओम प्रकाश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी वेजवा पाही उम्र लगभग 27 वर्ष द्वारा अपने घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चन्द्र लौधर इण्टर कॉलेज के बाहर नीम के पेड़ की डाल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है तथा अपने दो जुड़वा बच्चियों आंशी एवं प्रियांशी उम्र लगभग 14 माह को दूध में कोई लिक्विड डालकर पिला दिया जिससे दोनों बच्चियों की मृत्यु हो गई है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी औराई व स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। तथा मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही मृतक के ससुर,पत्नी व एक अन्य के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 290/2024 धारा-108,352,351(2) बी.एन.एस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
स्थानीय पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह घटना गृह क्लेश के कारण किया जाना पाया गया। उल्लेखनीय कि मृतक की पत्नी के संबंध में दिनांक 21.11.2024 थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज की गई है, जिसकी जांच प्रचलित है।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक 26.11.2024 को स्थानीय पुलिस द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर अपमानित करने का आरोपी दयाशंकर यादव (मृतक का ससुर) पुत्र राजा राम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कलियापुर (चककौलापति) थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को ग्राम उगापुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित मा0 न्यायालय किया गया।

Exit mobile version