उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के किसान सेठपाल सिंह ने अपने खेत में तालाब के बिना सिंघाड़े उगाकर डेढ़ लाख रुपये का मुनाफा कमाया।
जैविक खेती में माहिर सेठपाल ने 1 एकड़ जमीन को सिंघाड़े की खेती के लिए तैयार किया, मेंढ़ बनाकर पानी भरा और जैविक उर्वरक का इस्तेमाल किया। उनकी मेहनत ने मिठास भरे सिंघाड़े की बेहतरीन उपज दी। लागत कम और मुनाफा अधिक होने से गांव के अन्य किसान भी प्रेरित हुए। सेठपाल ने रिले क्रॉपिंग का तरीका अपनाकर सिंघाड़े के बाद मेथी, फरसबी और करेले जैसी फसलें भी उगाईं।
