*◆ घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश-*
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर “आर.पी. सिंह” द्वारा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही व अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। बच्ची दिनांक 24/25.11.2024 की रात्रि में ग्राम याकूबपुर में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गई थी, किंतु अपने घर वापस नहीं पहुंची। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-250/2024 धारा-137(2) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृता की तलाश की जा रही थी।आज दिनांक-29.11.2024 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम याकूबपुर में खेत में एक 11 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ।स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ भदोही।