Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_8896339bb185621e6fe90c5b60acfcfa.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_8896339bb185621e6fe90c5b60acfcfa.txt on line 12
एनकेजे थाने में पदस्थ एएसआई से परेशान होकर क्षेत्र वासियों ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत – YES NEWS
Site icon YES NEWS

एनकेजे थाने में पदस्थ एएसआई से परेशान होकर क्षेत्र वासियों ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

कटनी । एनकेजे थाना में पदस्थ एएसआई से परेशान होकर क्षेत्र वासियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है शिकायत में कहा गया है कि एनकेजे थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक केवल उइके वाहन चेकिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों से अभद्रता करते हैं साथ ही कागजात पूरे होने के बाद भी ग्रामीणों से अवैध पैसे की मांग करते हैं यही ही नहीं साहब से क्षेत्रवासी इतना परेशान हो गए हैं कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक को की है ।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के लिए मसीहा बने एएसआई साहब
अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के लिए साहब मसीहा बने हुए हैं ।शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां या बिक रही अवैध शराब की शिकायत लेकर अगर ग्रामीणजन थाना पहुंचते हैं तो साहब उनकी शिकायत लिखना तो दूर उन्हें ही डराने धमकाने लगते हैं इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति को शिकायत करने वाले व्यक्ति की जानकारी भी दे देते हैं जिसके बाद असामाजिक तत्व फरियादी पर दबाव बनाते हैं।और उन्हें डराते धमकाते है ।

Exit mobile version