अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव उर्मलिया जी के आतिथ्य में शक्ति धाम मन्दिर में मीटिंग किया गया - YES NEWS

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव उर्मलिया जी के आतिथ्य में शक्ति धाम मन्दिर में मीटिंग किया गया

0Shares

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव उर्मलिया जी के आतिथ्य में शक्ति धाम मन्दिर में मीटिंग किया गया।

शहडोल 04 दिसम्बर 2024

यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

श्री परसुराम धाम के लिए मन्दिर निर्माण तथा अन्य भवनों के निर्माण के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के द्वारा शक्ति धाम मन्दिर शहडोल में मीटिंग दोपहर में एक बजे से किया गया।

मीटिंग प्रारंभ करने के पूर्व अतिथियों के द्वारा श्री परसुराम जी के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार चढ़ा कर पूजन किया गया। अतिथियों को मंचासीन कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
संभागीय अध्यक्ष डॉ. जे. के. तिवारी के द्वारा जानकारी दी गई जिसमें कहा गया की मेरे द्वारा 8600 वर्ग फिट जमीन ब्राह्मण एकीकृत परिषद को दिया गया है जिसमें श्री परसुराम धाम के लिए मन्दिर और अन्य भवन बनाये जायेंगे। परिषद का पेन कार्ड बन गया है, खाता भी खुल गया है और रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। जिन लोगों को पैसा जमा करना है वो खाते में कर सकते हैं। रसीद भी बन गया है पैसा जमा कर रसीद ले सकते हैं। न्यास का सदस्य बनने के लिए 10000 / दस हजार रुपये रखा गया है। सदस्यता की राशि 30000/ तीस हजार रुपये जमा कर दिया गया है। इस परिसर के लिए योजना तैयार किया जा रहा है, पहले का स्टीमेट बन गया है जो कलेक्टर साहब के ऑफिस में है, इस कार्य के लिए विधायक और सांसद से मिल चुके हैं सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया है।इस परिसर से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए रास्ता की आवस्यकता है। न्यास के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील पदधारियों से की गई। यह धाम सबके लिए रहेगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की इस कार्य के लिए डॉ. जे. K. तिवारी के द्वारा 8600 वर्ग फिट जमीन देना धन्यवाद के पात्र हैं। यह कार्य छोटा नही है सभी के सहयोग से हो सकेगा इसलिये क्षेत्रीय जन प्रति निधियों तथा आम जन , ब्यापरियों और शासन के सहयोग लेकर कार्य किया जाना चाहिए, जो सहयोग दे रहा है अच्छी बात है जो सहयोग देने लायक है उन्हें सहयोग देने के लिए प्रेरित करें तभी कार्य जल्द हों सकेगा। मेरे तरफ से 5100 इंक्यावन हजार रुपये का सहयोग कराया जायेगा और जितना सहयोग अन्य लोगों से होगा वो भी प्रयास कर राशि की ब्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित– राष्ट्रीय महासचिव उर्मलिया जी, संभागीय अध्यक्ष शहडोल डॉ. जे. के. तिवारी, जिला अध्यक्ष डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी. पंडित राज किशोर शुक्ला, डॉ. राजेश कुमार पाण्डे, पंडित राजेंद्र तिवारी, सहायक संचालक जितेंद्र शुक्ला, पंडित राजेंद्र तिवारी, रिटायर्ड सी. एम.ओ. रवि करण त्रिपाठी,पंडित राहुल शर्मा समाज सेवी, पंडित संजय तिवारी, श्री मति रंजिता तिवारी, पंडित महेंद्र शुक्ला, शक्ति धाम मन्दिर के पुजारी, पंडित गोपाल शर्मा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *