चिरहुला को आदर्श ग्राम बनानें, जन अभियान परिषद ने सेक्टर बैठक का किया आयोजन
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – जिले के जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली के सील फाउंडेशन नवांकुर संस्था सेक्टर घुलघुली द्वारा ग्राम चिरहुला में आदर्श ग्राम की परिकल्पना के साथ सेक्टर बैठक का आयोजन सरपंच सूर्यभान सिंह जी की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष – लल्लू सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
बैठक में जन अभियान परिषद प्रतिनिधि दीपक नामदेव द्वारा उपस्थित जनों को आदर्श ग्राम को परिकल्पना से परिचित कराया गया, जिसमें चिरहुला ग्राम में नशामुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण, पेयजल, शिक्षा, प्राकृतिक खेती जैसे अन्य समस्त उपलब्धताओं को समुदाय की सहभागिता से अर्जित कर ग्राम को आदर्श बनाने का विचार सभी के समक्ष रखा गया।
जिसके बाद सरपंच सूर्यभान जी के द्वारा उद्बोधन देते कहा गया कि ग्राम को आदर्श बनानें के लिए हम सभी को एक साथ आकर काम करना है ताकि एक निश्चित समय में आदर्श की उ
पलब्धियां हासिल की जा सके।
वहीं भाजपा उपाध्यक्ष जी के द्वारा प्रशासनिक योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि हमारी प्रशासन द्वारा हर एक व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम एक साथ आकर अपने ग्राम का नाम संपूर्ण देश में रोशन करें, जिसके बाद शिक्षक रामलाल बैगा जी द्वारा हमारे जीवन शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताते हुए अभिभावकों से बच्चों के निरंतर स्कूल भेजने का आग्रह किया गया। जिसके बाद जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने विचार साझा किए गए।
बैठक में सरपंच – सूर्यभान सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष -लल्लू सिंह जी, नवांकुर संस्था अध्यक्ष -दीपक नामदेव जी, मेंटर – कांति सिंह जी, शिक्षक – रामलाल बैगा जी, सीएमसीलडीपी छात्र – ओंकार सिंह, अजय सिंह, चंद्रवती बर्मन, पूजा बर्मन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।