📍 मुख्यमंत्री ने जन जातीय कलाकारों तथा बाल कलाकारो से भेंट कर किया उत्साह वर्धन
…
📍 सरसी आईलैंड के उदघाटन के अवसर पर पर्यटन विकास निगम व्दारा आमंत्रित ग्राम बिरहुलिया के जन जातीय कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया तथा उनके साथ झांझ करतल भी बजाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विंन्ध्य क्षेत्र की शान बाल कलाकार मान्या पांडेय एवं उनके टीम के सदस्यों से मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछी । मान्या पांडे व्दारा सीएम विंन्ध्य को रहे सजाए , हमारे सीएम सबको भाए , सब रहे सुख चैन के साथ गीतों की प्रस्तुति दी । उन्होंने मान्या पांडे को 51 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धमेन्द्र कुमार लोधी, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल , मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डा इलैया टी राजा, शहडोल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।