Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_ab04ed97a509360678b8303781ab5f21.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_ab04ed97a509360678b8303781ab5f21.txt on line 12
आखिर क्यों है जिले के किसान परेशान क्यों नहीं हो रहा परिवहन देखिए रिपोर्ट – YES NEWS
Site icon YES NEWS

आखिर क्यों है जिले के किसान परेशान क्यों नहीं हो रहा परिवहन देखिए रिपोर्ट

आखिर क्यों है जिले के किसान परेशान क्यों नहीं हो रहा परिवहन देखिए रिपोर्ट

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया – 18 दिसंबर जिले में इन दिनों उपार्जन केंद्रों में जमकर धान खरीदी चल रहा है लेनिन ऐसा क्या हुआ कि थम सा गया।

आखिर किसानों को क्यों हो रहा समस्या आप को बता दे कि जिले में धान खरीदी का काम NCCF एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है लेकिन व्यवस्था करने में सफल होते नहीं दिखाई दे रहा NCCF कंपनी इससे किसानों के विक्रय किया हुआ ।

धान का परिवहन नहीं होने की वजह से अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ जिससे होने वाले रवि के फसल के लिए खाद्य सामग्री खरीदने में किसान को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

अब बात करते है परिवहन की लगभग सभी उपार्जन केंद्रों में हजारों कॉन्टेल धान भरा पड़ा है परिवहन नहीं होने के वजह से केंद्रों में नहीं बचा जगह बोरो को रखने के समस्या सता रहा उपार्जन के केंद्र प्रभारियों को।

आप को बता दे कई केंद्र बंद करने के नौबत आ गया है क्योंकि बोरियों को रखने की जगह बचा नहीं ।
उपार्जन केंद्र शिगूडी, इनदवार,खुटार, भरेवा, पढ़खुरी, छादा,ऐसे कई उपार्जन केंद्र में नहीं हो रहा परिवहन।

जानकारी के मुताबिक़ समय में वारदाना भी उपलब्ध नहीं हो पाता

NCCF की व्यवस्था चरमराते हुए नजर आ रहा है क्योंकि पहले सर्वेयरों को नियुक्तियों में देरी अब परिवहन करने में देरी कुल मिला कर NCCF फेल होते नजर आ रहा है।

जिले के अधिकारियों से चर्चा करने पर जानकारी मिला जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

अब देखना ए है इस खबर का असर अधिकारियों को होता है या नहीं।

Exit mobile version