कटनी शहर मे चाकूबाज दिखा रहे खौफ का आतंक

कटनी।शहर मे अपराधिओं क़े हौसले इस कदर बुलंद हो गए है। की आपराधिक घटनाओ क़े अंजाम देने मे वहा जरा सा भी झिझक नहीं रहे है। छोटी छोटी बातो मे चाकूँ से हमला करना तो कटनी मे आम बात हो चली है। पुलिस कहने को तो गस्त करने क़े साथ साथ रात्रि मे चैकिंग अभियान भी चलाती है। लेकिन उनकी चैकिंग मे ऐसे चाकूबाज शायद ही पकड़ मे आते है।दो दिनों मे हुई दो वारदातो ने पुलिस को आइना दिखा दिया है। पुलिस सिर्फ आरोपिओ क़े खिलाफ सिर्फ शिकायते दर्ज करने तक की सक्रिय दिखी। सड़क पर अपराधियों का जगलराज और खौफ की हुकमत चल रही है
ऑटो में सवारी भरने को लेकर दो दिन पहले हुए विवाद और मारपीट की घटना के कारण आज एक ऑटो चालक को लगभग एक दर्जन युवकों ने मारपीट करते हुए दनादन चाकू मार दी। दोपहर लगभग 2:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आने वाली इंडिया होटल के समीप हुई घटना में चाकू बाजी का शिकार हुए युवक को गंभीर हालत में शासकीय जिला अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि लगभग आधा दर्जन चाकू के वार मृतक के शरीर पर मौजूद हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली एवं बस स्टैंड चौकी प्रभारी शासकीय जिला अस्पताल पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहरुआ निवासी 36 वर्षीय लकी गुप्ता पिता स्वर्गीय प्रमोद गुप्ता ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था। 2 दिन पहले ऑटो में सवारी भरने की बात को लेकर घायल लकी का विवाद अहमद नगर के समीप गत 22 दिसंबर को सुमित बर्मन, आर्यन बर्मन और सौरभ यादव नामक युवकों से हुआ था। विवाद के बाद मारपीट भी हुई थी जिसके कारण लकी के सिर पर चोट भी आई थी और इस घटना की शिकायत बस स्टैंड चौकी में कराई गई थी। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर लगभग 2:30 बजे लगभग एक दर्जन युवकों ने लकी को इंडिया होटल के समीप कुछ बात करने के बहाने बुलाया और उस पर दनादन चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। लकी के ऊपर एक दर्जन से अधिक चाकू से वार किए गए। घायल को गंभीर हालत में शासकीय जिला अस्पताल लाया गया जहां पर कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।