Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_3f50bd3fb929c18519ee6cfa7083ee40.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_3f50bd3fb929c18519ee6cfa7083ee40.txt on line 12
सील फाउंडेशन द्वारा किया गया, धौरखोह धाम में श्रमदान – YES NEWS
Site icon YES NEWS

सील फाउंडेशन द्वारा किया गया, धौरखोह धाम में श्रमदान

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड करकेली के सील फाउंडेशन नवांकुर संस्था सेक्टर घुलघुली द्वारा धौरखोह धाम में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने द्वितीय साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम के दौरान धौरखोह धाम में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें मंदिर प्रांगण के आस पास साफ सफाई कर एकत्रित कचरे को नाडेप में डाला गया व मंदिर प्रांगण उपस्थित श्रद्धालुजनों से कचरे को कूड़ेदान में डालने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के द्वारा भी सहयोग देते हुए श्रमदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गई।

कार्यक्रम में सील फाउंडेशन अध्यक्ष – दीपक नामदेव, सदस्य – अभिषेक यादव, बीसी सीबीएम -मनोज मानव बीसी पीएम आवास – कुबेर सिंह , सचिव बांका – बद्री सिंह, सचिव – नत्थूलाल रजक, स्वच्छताग्रही – मिठाईलाल यादव, जीआरएस -महेश महार, जीआरएस- शिवकुमार, जीआरएस – रामस्वरूप, सरपंच पथरहठा सहित मंदिर समिति व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version