Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_25c13bf08c4af658ec2e4e722418fe88.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_25c13bf08c4af658ec2e4e722418fe88.txt on line 12
अमड़ी के खैरा में मर्डर की अंदेशा बोरी में बंधा युवक का रक्तरंजित शव – YES NEWS
Site icon YES NEWS

अमड़ी के खैरा में मर्डर की अंदेशा बोरी में बंधा युवक का रक्तरंजित शव

अमड़ी के खैरा में मर्डर की अंदेशा बोरी में बंधा युवक का रक्तरंजित शव

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – घर से एक किलोमीटर दूर युवक की हत्या कर देर रात लाश को बोरी से बांधकर जंगल मे फेक दिया गया है,इस मामले की खबर सुबह ग्रामीणों को लगी है,जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है,और शव को कब्जे में लेकर ज़रूरी कार्यवाही की जा रही है।

बताया जाता है कि कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी के खैरा निवासी नारायण पिता फग्गू बैगा उम्र करीब 25 से 30 वर्ष का क्षत विक्षत शव मृतक के घर (पारा टोला) से एक किलोमीटर दूर रक्तरंजित बोरी में मिला है।

इस मामले में फिलहाल किन कारणों से मृत युवक हत्या का शिकार हुआ है,और किन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है,अस्पष्ट है।सूत्रों की माने तो युवक का शव हगनहुडी खेरदाई के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है,जो ग्राम ददरी और ग्राम मरदरी पहुंच मार्ग के बगल में है।

इस पूरे मामले में पुलिस गम्भीरता से पूरे मामले की जांच में जुट गई है,वही इस घटना से पूरा गांव घटना स्थल पर जुटा है।

दूसरी तरफ युवक का रक्तरंजित शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version