सत्य सांई सेवा समिति मांद के सदस्य ने किया रक्तदान
जिला ब्यूरो संतोष पटेल


मंडला जिला चिकित्सालय में भर्ती पूर्णिमा साहू पिता राजकुमार साहू निवासी कढ़ोतिया वि ख मेंहदवानी जिला डिन्डोरी को रक्त की आवश्यकता थी जिसमें सत्य सांई सेवा समिति मांद के सदस्य महेश पटेल ( शिक्षक) को सूचना मिलने पर उन्होंने जिला चिकित्सालय में आकर रक्तदान कर सेवा समिति मांद को गौरवान्वित किया
