खुशियों की दास्तां
तुलसी चौधरी को मिल रहा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ

शहडोल 27 फरवरी 2025- प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृद्धा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को आर्थिक सहायता मिल रही है। इस योजना का लाभ शहडोल जिले के पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहडोल जिले के ग्राम पिपरिया निवासी तुलसी चौधरी ने इस योजना से लाभ उठाया है और उनकी मदद से उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। तुलसी चौधरी वृद्धा पेंशन योजना के तहत 600 रूपये की मासिक आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं। इस सहायता राशि का उपयोग वे अपनी दैनिक जरूरतों और जीवन यापन के खर्चों के लिए करती हैं। तुलसी चौधरी ने कहा, “यह पेंशन मुझे बहुत मददगार साबित हो रही है। इससे मैं अपनी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर पा रही हूं इसके लिए मै प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती हूं।

