—
पोरसा (मुरैना), 17 मई 2025:
ग्राम पंचायत कोंथरकलां के सरपंच श्री हरदेव बाल्मीकि ने अपने ही पंचायत सचिव पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत पोरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत के अनुसार सचिव ने सरपंच का डोंगल और मोबाइल ओटीपी लेकर ₹4,49,795/- की बड़ी रकम का गलत तरीके से गबन कर लिया है।

श्री हरदेव सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 फरवरी 2025 को सचिव ने वार्ड पार्षदों के वेतन डालने के नाम पर उनका डिजिटल हस्ताक्षर डोंगल और मोबाइल ओटीपी लिया। इसके बाद संबंधित ई-पीओ क्रमांक 3384096 से बड़ी रकम निकाल ली गई। सरपंच का कहना है कि उन्हें इस लेन-देन की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी, और यह पूरा मामला विश्वासघात और धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।
हरदेव सिंह ने बताया कि वे शिक्षित नहीं हैं और इस वजह से सचिव ने उनकी अज्ञानता का फायदा उठाकर उन्हें भ्रमित किया। उनका यह भी कहना है कि इस राशि का उपयोग कहां और किस उद्देश्य से किया गया है, इसकी कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई।

सरपंच द्वारा जनपद कार्यालय को दिए गए पत्र में मांग की गई है कि मामले की विस्तृत जांच की जाए और दोषी सचिव के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम पंचायत में पारदर्शिता बनी रहे और जनता का विश्वास पंचायत व्यवस्था पर कायम रह सके।
इस शिकायत के सामने आने के बाद अब स्थानीय प्रशासन और पंचायत विभाग की जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है। ग्रामीणों ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इनका कहना है-
इस प्रकार की अगर कोई समस्या है तो प्रॉपर तरीके से जांच उपरांत कर कार्रवाई की जाएगी
–देवेंद्र जैन। (जनपंच पंचायत CEO पोरसा )
