Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_f634bcf4bf0e5d317ba555c4dd737458.txt on line 11
विजिटिंग कार्ड दो और मोबाइल बाहर रखो तब मिलेगे सी एम ओ साहब गुढ़ के.एन.सिंह। – YES NEWS

विजिटिंग कार्ड दो और मोबाइल बाहर रखो तब मिलेगे सी एम ओ साहब गुढ़ के.एन.सिंह।

पत्रकार कल्पना तिवारी की खास रिपोर्ट

Rewa (गुढ़)

जी हा अपने ठीक सुना गुढ़ नगर परिषद में इस समय सी एम ओ श्री के एन सिंह ने तालिबानी राज मचा रखा है।कोई भी नगरवासी अगर अपनी कोई समस्या लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद गुढ़ श्री के एन सिंह जी के पास जाना चाहे तो संभव नहीं अगर वह चाहे तो माननीय विधायक जी,मंत्री जी,मुख्यमंत्री जी से मिल सकता है लेकिन सी एम ओ साहब गुढ़ से नहीं क्यों कि उसे सबसे पहले विजिटिंग कार्ड देना होगा और साथ साथ मोबाइल द्वारपाल के पास जमा करना पड़ेगा उसके बाद अगर साहब का मन हुआ तभी वह सी एम ओ साहब के चैंबर में प्रवेश कर सकेगा।अगर वह किसी तरह इन नियमों का पालन कर भी लिया और साहब से मिलने का मौका मिल गया इतने में कोई कार्य होने की आशा मत करे क्यों कि अनेकों बिना कोई मतलब के नियम कानून सुनने को मिलेगा जैसे वह कोई अपराध करने नगर परिषद गुढ़ चला आया हो।इस प्रकार का तालिबानी नियम वर्तमान में सी एम ओ साहब का है।दिन भर नोटिस काटो और अवैध उगाही करवाओ इतना मात्र दिन भर की प्रगति आदरणीय की रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *