मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से देंगे 114 विकास कार्यों की सौगात
अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई 2025 को अनूपपुर जिले के कोतमा नगर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे तथा जिलेवासियों को विकास कार्यों की अनेकों सौगात प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोतमा प्रवास के दौरान जल संसाधन विभाग के 1 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 28 कार्य, राजस्व विभाग के 1 कार्य, लोक शिक्षण/स्कूल शिक्षा विभाग के 2 कार्य, राज्य शिक्षा केंद्र के 21 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 2 कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 3 कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के 1 कार्य, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के 1 कार्य तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के 1 कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री 10 विभागों के अंतर्गत 61 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 365.39 करोड़ रुपये है। इसी तरह मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के 3 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 6 कार्य, तकनीकी शिक्षा विभाग के 1 कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के 2 कार्य, उच्च शिक्षा विभाग के 1 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के 2 कार्य, मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के 1 कार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार 9 विभागों के अंतर्गत 53 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत 77.92 करोड़ रुपये है।
इस तरह मुख्यमंत्री द्वारा जिले को कुल 114 विकास कार्यों की सौगात प्रदान की जाएगी, जिनकी संयुक्त लागत लगभग 443.31 करोड़ रुपये है।