युवक को नौकरी का झांसा देकर ऐंठ लिया 38000 रुपए देखिए रिपोर्ट
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया भरौली चौकी में एक लिखिए शिकायत किया गया । फरियादी राहुल तिवारी ग्राम धनवाही के निवासी है इनका कहना है कि शुभम यादव मेरे भाई के नौकरी लगवाने के नाम पर 38000 मेरे से 2024 में लिया और न ही नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस करता है । और कई महीनों से बाहर रहता है पैसा लेकर लापता हो गया था।

फोन कॉल करने पर गली गलौज करता है। ऐसे स्थिति बनी हुई है इस को लेकर भरौली चौंकी में मैने शिकायत किया है और मै उचित कार्यवाही की मग करता हु।
हालांकि ए तो जांच और कार्यवाही के बाद हिंसाफ हो पाएगा
