यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया 29 अक्टूबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्राथमिक शाला कोयलारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को बेटियों की शिक्षा से संबंधित जानकारी एवं बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,पुलिस सहायता नंबर 112 की जानकारी दी।
कार्यक्रम के माध्यम से कहा गया कि बेटियो को अच्छी शिक्षा प्रदान करें।बेटियां उच्च पदों पर पहुंचकर ग्राम,जिला, प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रही है।

इसके साथ ही बेटियो के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है। निर्धारित उम्र में ही बालक एवं बालिका की शादी कराएं ।
बाल विवाह संबंधी शिकायत के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 07653-292939 स्थापित किया गया है जिस पर बाल विवाह संबंधी जानकारी प्रदान की जा सकती है, जिस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास के कर्मचारी सावित्री सिंह,सचिन मिश्रा एवं वन स्टॉप सेंटर से सेंट्रल एडमिनिसट्रेटर अनीता चौरसिया संबंधित ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं और स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
