बिना नंबर की गाड़ी से हो रही गांजे की तस्करी

इस न्यूज़ को शेयर करे

10 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

विनय द्विवेदी ब्यौहारी – पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना ब्यौहारी द्वारा गांजा तस्करी करने वालों पर कार्यवाही की है। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कि विनोद उर्फ हजारी चर्मकार पिता कोलई चर्मकार एवं उसका भतीजा बिहारी लाल चर्मकार पिता श्यामसुन्दर चर्मकार, दोनों निवासी ग्राम झरौसी, बिना नंबर की लाल रंग की TVS रेडान मोटर सायकल से लगभग 10-15 किलो मादक पदार्थ गांजा एक बोरी में रखकर बेचने के उद्देश्य से बनास धाम होते हुए ग्राम दुबरी कला जिला सीधी ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा बनासधाम रोड रेलवे लाइन के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार मोटर सायकल को रोका गया, जिस पर दोनों व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में मोटर साइकल पर सवार दोनो व्यक्तियो ने अपना नाम विनोद उर्फ हजारी चर्मकार एवं बिहारी लाल चर्मकार बताया। पुलिस द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें एक सफेद बोरी के अंदर 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। तौल करने पर गांजा का वजन 09 किलो 990 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,00,000/- रुपये है। मौके पर ही मादक पदार्थ को विधिवत सील कर जप्त किया गया। जप्त सामग्री में 09 किलो 990 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं लाल रंग की TVS रेडान बिना नंबर मोटर सायकल (कीमत लगभग 60,000/- रुपये) है। इस कार्यवाही में विनोद उर्फ हजारी चर्मकार एवं बिहारी लाल चर्मकार को गिरफ्तार कर धारा 8/20 (बी) NDPS Act के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा कन्हैया जायसवाल निवासी ग्राम चंदेला थाना जयसिंहनगर से प्राप्त किया गया था। प्रकरण में उक्त आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में परि. उपुअ ऋषभ छारी के नेतृत्व में, उनि. मोहन पडवार, पआर.अमर सिंह, आर.गंगा सागर गुप्ता, आरक्षक पंकज महरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *