क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा डॉक्टर एस बी अवधिया ने जिला उमरिया का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ऑपरेशन थिएटर प्रसव पश्चात वार्ड न्यूबॉर्न केयर कॉर्नर,बर्थ वेटिंग रूम का जायजा लिया एवं हितग्राहियों से चर्चा की।

उन्होंने स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित उपकरणों के सुधार हेतु अनुबंध संस्था ए ओ वी संस्था को 72 घंटे के अंदर कंप्लेंट मिलने पर रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए।उन्होने प्रसव पश्चात वार्ड में हितग्राहियों से मुलाकात करते हुए शीघ्र स्तनपान कराने की बात कही। कंगारू मदर केयर की पद्धति को अपनाने हेतु उपस्थित हितग्राहियों को सूचित किया क्षेत्रीय संचालक डॉक्टर एस बी अवधिया द्वारा न्यू बोर्न केयर कॉर्नर का अवलोकन किया गया जो उचित पाया गया , संयुक्त संचालक डॉक्टर जी. एस परिहार द्वारा एसएनसीयू एवं एनआरसी में बेड ऑक्युपेंसी रेट बढ़ाने एवं फॉलोअप बढ़ाने हेतु विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल हेतु नवीन भवन का भ्रमण कर अवलोकन किया। क्षेत्रीय संचालक रीवा से आए डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर घनश्याम मिश्रा रीवा एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी संभागीय जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडे द्वारा जिला अस्पताल में संचालित अलग-अलग यूनिट का भ्रमण किया जिसमें जिला क्षय केंद्र में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया जिसमें एक्स-रे लैब टेक्नीशियन स्क्रीनिंग एवं डायग्नोसिस पर फोकस करने हेतु कहा गया।डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ज्ञानेश मिश्रा एवं टीम द्वारा ब्लड बैंक के रिकॉर्ड देखे गए जो उचित पाए गए,एनआरसी पैथोलॉजी वार्ड का भ्रमण किया गया जहां रिकॉर्ड कीपिंग एवं साफ सफाई एवं स्वच्छता की प्रशंसा की गई ।
उन्होने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा , अनमोल पोर्टल , बर्थ वेटिंग रूम , गर्भवती माताओ के टीकाकरण , ओल्ड एज ग्रुप 70 प्लस आयुष्मान कार्ड कि समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्ही एस चंदेल, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर के सी सोनी,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी,डॉ ऋचा गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी,डॉ मुकुल तिवारी जिला क्षय अधिकारी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एल सागर पाली , मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जैसल मानपुर ,ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर मानपुर,ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर रामनारायण पटेल करकेली ब्लॉक अकाउंट मैनेजर जागेंद्र सिंह मानपुर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर पाली उपस्थित रहे।
