
आज दिनांक 13.7.2025 दिन रविवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी आमरण अनशन पर 17 जून से बैठे हुए थे लगातार भारी बारिश में हम लोग अपने न्याय के लिए डटे रहे इसी बीच हमारे आदरणीय मुख्य अभियंता प्रमा पांडे मैडम जी से मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि एक पत्र डिवीजन से आपके पक्ष में आया है जिसमें से आप लोगों को ब्लैक लिस्ट से हटाने के लिए आपके कार्यपालन अभियंता जी की तरफ से अनुशंसा किया गया है और हमने भी बीके शुक्ला जी अधिक्षण अभियंता रीवा को फोन के माध्यम से और पत्र के माध्यम से भी लिखा है कि आप भी अपने कवरिंग लेटर में इनको ब्लैक लिस्ट से हटाने और बहाली के लिए अनुशंसा करके एक लेटर हमारे पास भेजिए ताकि हम उसे जबलपुर प्रेषित कर सके और ब्लैक लिस्ट से हटाया जा सके मैडम जी के कथन के अनुसार और उनके विश्वास के अनुसार हम लोग अपना आमरण अनशन आज दिनांक 13/7/ 2025 सुबह 11.20 से स्थगित कर रहे हैं
रीवा सिटी रिपोर्टर कल्पना तिवारी