झूठी शिकायतों से परेशान मेडिकल संचालक ने अपर कलेक्टर को सौंपी शिकायत — युवराज सोनी पर बदनाम करने का आरोप

इस न्यूज़ को शेयर करे


शहडोल, 12 जुलाई 2025:


जिला शहडोल के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम कुदरी निवासी अतुल केशरी ने अपने मेडिकल स्टोर के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे आरोपों को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने अपर कलेक्टर शहडोल को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपकर युवराज सोनी नामक व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतुल केशरी “अतुल मेडिकल स्टोर, कुदरी” के नाम से एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। उनका कहना है कि युवराज सोनी, जो ग्राम कुदरी का ही निवासी है, लगातार उनके मेडिकल स्टोर की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि युवराज सोनी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों में यह झूठी जानकारी फैलाई जा रही है कि उनके मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाइयां बेची जाती हैं।

अतुल केशरी ने बताया कि युवराज सोनी ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष के नाम पर एक फर्जी शिकायत तैयार की और उसे विभिन्न मोबाइल ग्रुपों में साझा किया। बाद में यह शिकायत स्वयं उनके मोबाइल नंबर पर भेजी गई, जिससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।



उन्होंने अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि वे सभी दवाइयों की वैधता की जांच करने के बाद ही ग्राहकों को प्रदान करते हैं और कभी भी किसी प्रकार की अवैध या एक्सपायरी दवा का उपयोग या बिक्री नहीं की जाती। इस तरह की झूठी अफवाहें न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचा रही हैं, बल्कि उनके व्यवसाय को भी नुकसान पहुँचा रही हैं।

अतुल ने कहा कि उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन यही मेडिकल स्टोर है और बार-बार की जा रही इस तरह की हरकतों से उनका मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने अपर कलेक्टर से अपील की है कि युवराज सोनी के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि आगे इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

शिकायत में युवराज सोनी का मोबाइल नंबर भी उल्लेख किया गया है —  जिससे उन्हें धमकियाँ भेजे जाने का आरोप भी लगाया गया है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *