आरटीओ अधिकारी ने ट्रक चालक को जड़ा थप्पड़, राजमार्ग पर द्वारा गांव के समीप की घटना,

इस न्यूज़ को शेयर करे

आरटीओ अधिकारी ने ट्रक चालक को जड़ा थप्पड़, राजमार्ग पर द्वारा गांव के समीप की घटना, ट्रक चालक ने मचाया हंगामा, 4 घंटे रहा आवागमन बंद, अवैध वसूली बनी कारण?

कटनी। राजमार्ग पर आरटीओ की अवैध वसूली के चलते नेशनल हाइवे 30 में आज सुबह उस वक्त भीषण जाम लग गया जब आरटीओ ने एक वाहन चालक को चेकिंग के दौरान थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद हाइवे में दोनो तरफ भीषण जाम लग गया। आरटीओ अमले द्वारा वाहन चेकिंग के नाम से अवैध वसूली की शिकायतें अब सरेआम चर्चा में आ रही है।
जानकारी देते हुए बताया गया की जबलपुर-रीवा नेशनल हाइवे 30 गुलवारा, द्वारा के पास आरटीओ संतोष पाल द्वारा वाहन चेंकिंग के दौरान एक ड्राला ट्रक चालक को थप्पड़ जड़ दिया गया। जिसके बाद नाराज चालक ने ट्रक को सड़क में खड़ा करके जाम लगा दिया। जिससे बाईपास में लगभग तीन घण्टे से ज्यादा आवागमन बाधित रहा।
बताया जाता है की सुबह 8 बजे से लगा भीषण जाम करीब 4 घण्टे बाद 11 बजे माधवनगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खुला।
घटना के सबंध में स्थानीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा को फोन पर दी। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद बाईपास से आरटीओ अमला लापता हो गया। घटना की वजह से आधे घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे। बताया जाता है की बाईपास पर आरटीओ विभाग वाहन चेकिंग कर रहा था। उसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक चालक से आरटीओ व कर्मचारियों ने 5 हजार की मांग की तो वाहन चालक ने अपने सभी कागजात दिखाए और कहा किस बात के पैसे मेरे सभी दस्तावेज पूरे है कोई कमी नही है। इस बात से आरटीओ साहब इतने नाराज हो गए कि उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद हंगामा करते हुए ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क में खड़ा करके जाम लगा दिया और हंगामा करने लगा। यह देखते ही वहां मौजूद आरटीओ अमला लापता हो गया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। और ट्रक चालकों से बातचीत की। ट्रक चालको की मांग थी की आरटीओ के द्वारा लगातार अवैध रूप से बसूली की जा रही है। जिसके कारण ट्रक चालको ने सड़क जाम कर हड़ताल कर दी। बाद में माधवनगर पुलिस की समझाईश व आरटीओ संतोष पाल द्वारा ट्रक चालक से माफ़ी मांगने के बाद जाम खुल सका। बताया जाता है कि ट्रक चालक का आरोप था कि उससे आरटीओ ने 5 हजार रुपए की मांग की और रसीद नही दी जा रही थी। ऊपर से आरटीओ द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई। इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा जिससे पूरे बाईपास में वाहनों की कतारें लग गई थी। जिसे खुलवाने में भी पुलिस के पसीने छूट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो पाया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि चालक को आरटीओ चेकिंग से कुछ आपत्ति थी जिस पर उसे समझाईश देकर जाम खुलवा दिया गया है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *