कलेक्टर को अचानक  जारी किया गया आदेश, तत्काल लागरीवा पत्रकार

इस न्यूज़ को शेयर करे

बालेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट

रीवा और मऊगंज में भारी बारिशः

रीवा फिर से बारिश चपेट में आ गया है। रात से हुई बारिश के कारण जगह जगह पानी भर गया है। नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में घर के बाहर निकलना जान को जोखिम में डालने जैसा है। बच्चों पर खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। यही वजह है कि बारिश को देखते हुए दोनों जिला के कलेक्टर ने आदेश जारी कर सभी अशासकीय और शासकीय स्कूलों, सीबीएसई स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग ने रीवा में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी का रीवा में असर भी दिख रहा है। रात से ही बारिश जारी है। बारिश के कारण रीवा के हालात बिगडने लगे हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। सड़कों पर पानी का रेला चल रहा है। नदी, नाले उफान पर हैं। ऐसे हालात में भी स्कूलें खुली थी। स्कूलों के खुलने से बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन यानि कलेक्टर ने आदेश जारी कर सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। पहली से 12वीं तक की सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है। मऊगंज कलेक्टर ने भी अवकाश के आदेश जारी कर दिए हं।
बारिश और बाढ़ के कारण सरकारी स्कूलों को शरणस्थली बनाया जा रहा है। निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। बस्ती में रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। इन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से हटाकर शासकीय स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके कारण भी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *