समग्र ई-केवायसी में लापरवाही पर CEO ने सचिवों और GRS को थमाया कारण बताओ नोटिस

इस न्यूज़ को शेयर करे



शहडोल, 28 जुलाई 2025 – 

जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय सिंह ने समग्र ई-केवायसी कार्य में निर्धारित प्रगति न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए 35 ग्राम पंचायतों के सचिवों और ग्राम रोजगार सहायक (GRS) को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

जिन पंचायतों के अधिकारी लापरवाही के दायरे में आए हैं, उनमें जनकपुर, जमुनी, नौढ़िय, मगरदहा, दलको कोठार, कुओं, धधोकुई, चचाई, सुखाड, गोदारी, हिरवार, चरखरी, बुड़वा, समान, धरीनं.2, खड्डा, तिखवा, पपौंध, ओदरी, आखेटपुर, पपोंड, वैरिहाई, गाढ़ा, भन्नी, महदेवा, खुटेहरा, चरका, साखी, सरसी, चौरी, खैरा, तेदुआ, पपरेड़ी और देवरी शामिल हैं।

CEO श्री सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित सचिव और GRS दो दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने यह कदम ई-गवर्नेंस को मजबूत करने और योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के उद्देश्य से उठाया है। जनपद स्तरीय अधिकारी अब प्रत्येक पंचायत के कार्य की निगरानी और नियमित समीक्षा के निर्देश भी दे चुके हैं।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *