
झांझनखेड़ा में निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत छात्र छात्राओं को मिली साईकिलें
गाडरवारा। गत दिवस ग्राम झांझनखेड़ा के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल में मप्र शासन की स्कूली छात्र छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत छात्र छात्राओं को साईकिलो का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति ऋचा स्थापक ने कहा कि साईकिले मिलने से छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में सहूलियत होंगी एवं वे मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। कार्यक्रम में अतिथियों ने चंदन का पौधा लगाया। विद्यालय में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य गिरीश पटैल एवं उमा आरसे सहित स्टॉफ के शिक्षकों नें किया। इस अवसर पर राजेश पटैल मंडल अध्यक्ष, आशीष बड़कुर,अभिषेक बड़कुर, गोविन्द बड़कुर,मुकेश बड़कुर, दीपमाला कौरव,रंजना शुक्ला, आनंद कौरव, उमेद कौरव,ओमप्रकाश शुक्ला, पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रहे l
