बिरहुलिया में सरपंच सचिव मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का फर्जी बिलों का किया भुगतान
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया-1अगस्त जिले के ग्राम पंचायत बिरहुलिया पहले भी सुर्ख़ियों में था सरपंच,सचिव का बोलबाला सामने आया था कई कार्यों के अनियमितताओं पर प्रशासन का कार्यवाही भी हुआ।

लेकिन आप को बता दें महीने भर में कई मामला सामने आया है फिलहाल मामला मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में वाहन को लेकर फर्जी बिल सामने आया है।
सरपंच

पंचायत में पहले भी बिलों का फर्जी मामला सामने आया था 4 जून को मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम में वाहन बुक कर लोगों को ले जाने की व्यवस्था पंचायत को दिया गया था, और यदिगर वहां का किराया की बात करे तो बिरहुलिया से 2000 से 2500 तक का हो सकता है लेकिन पंचायत में 4900 के 2 बिल लगा दिया गया ।

आप देख पा रहे होंगे की पंचायत के बजट का किस प्रकार बंदरबाट किया जाता रहा है ।
बड़ा सवाल क्या सचिव राजबहोर बैगा को सरकार सैलरी नहीं देता है
और जबकि सरपंच अभिराम सिंग की बात करे तो जनप्रतिनिधि सेवा के लिए होता है इन्हें मानदेय दिया जाता है।
मोहन सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है अधिकारियों का आय दिन ट्रांसफर पे ट्रांसफर किया जा रहा है।
लेकिन ऐसे भ्रष्ट सचिव को कई पंचायत का प्रभार देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है,हाल ही में सरपंच और सचिव का मामला हमनें उजागर किया था।
ऐसे सचिव को सीईओ जिला पंचायत कई पंचायत का प्रभार कैसे दे सकते है ऐसा ही हाल लगभग सभी पंचायतों का है। जिला पंचायत सीईओ का समय समय में कई एक्शन होने के बाद भी भ्रष्टाचार से लिप्त सचिवों और सरपंचों में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है।
कुल मिलकर सभी का एक ही मकसद है अपना अपना जेब भरना।
अब देखना ये है कि खबर के बाद क्या कुछ कार्यवाही होता है।
